Shreyas Iyer: सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर हुए चोटिल

India vs Australia
India vs Australia: सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर हुए चोटिल

सिडनी (एजेंसी)। Shreyas Iyer: आज यहां तीसरे वनडे मैच में भारतीय मैदान पर तनाव और चिंता का माहौल देखने को मिला। हर्षित राणा की गेंद पर शानदार कैच लेने के लिए दौड़े श्रेयस अय्यर गेंद को पकड़कर जमीन पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोट लग गई। यह घटना 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई, जिससे एलेक्स कैरी और मैट रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी टूट गई। फिजियो दौड़े, टीम के साथी खिलाड़ी इकट्ठा हुए, और इसी चिंता के बीच, भारत के पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा आगे आए। India vs Australia

उन्होंने अय्यर की हालत का जायजा लिया और उन्हें खुद बाउंड्री तक ले गए। यह एक ऐसा इशारा था जो आंकड़ों और विवादों से कहीं आगे जाकर बहुत कुछ कहता है। भारतीय ड्रेसिंग रूम से अभी तक अय्यर की हालत पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। युवा आॅलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के बाद श्रेयस अय्यर भारत की चोट की नई चिंता बन गए हैं, जो एडिलेड में दूसरे वनडे में लगी बायीं कोहनी की चोट के कारण सिडनी वनडे से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि नितीश टीम के मेडिकल स्टाफ की दैनिक निगरानी में हैं। India vs Australia

यह भी पढ़ें:– Chhath Puja: छठ पूजा के मद्देनजर यमुना पर पहुंचे डीएम-एसपी, परखी व्यवस्था