श्रीराम स्कूल के खिलाड़ी निखिल ने जीता गोल्ड मेडल

Kharkhoda
Kharkhoda श्रीराम स्कूल के खिलाड़ी निखिल ने जीता गोल्ड मेडल

खरखौदा (हेमंत कुमार)। उत्तराखंड के हरिद्वार में 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पाई गांव में स्थित श्रीराम मॉडर्न स्कूल के खिलाड़ी निखिल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया । प्राचार्य कुलदीप वत्स ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित की गई कराटे प्रतियोगिता में निखिल पुत्र सुभाष ने गोल्ड , अंश पुत्र प्रमोद कुमार ने सिल्वर, अंशुल पुत्र राजकुमार सिल्वर , साक्षी पुत्री रविंदर ने सिल्वर मेडल पर जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ी व कोच विकास बिडलान का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में और मेहनत करके नेशनल स्तर पर मेडल जीतकर नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया व विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अन्य छात्रों को भी खेलों में भाग लेने के प्रति जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here