फाइनल मैच से पहले शुभमन गिल का आया बड़ा बयान

Dubai
Dubai फाइनल मैच से पहले शुभमन गिल का आया बड़ा बयान

दुबई (एजेंसी)। भारत के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि 2024 में आईसीसी टी20 विश्व कप में उनकी जीत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच के लिए बेहतर स्थिति में ले जाएगी। दुबई में फाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘एक बार जब आप एक खिताब जीत लेते हैं, तो यह आपके लिए एक नया उत्साह लेकर आता है और आप खिताब जीतने के लिए बहुत अधिक बेताब नहीं होते।

गिल ने कहा, ‘जब हताशा हावी हो जाती है, तो यह अच्छा नहीं होता और अवसर को समीकरण से बाहर करना मुश्किल होता है। सभी बड़े मैचों में, जो खिलाड़ी और टीमें दबाव और अवसर को खेल से बाहर रख सकती हैं, उनके जीतने की संभावना अधिक होती है। उन्होने कहा, ‘मुझे लगता है कि 2024 में खिताब जीतने का मतलब यह नहीं है कि हम कम भूखे हैं, बल्कि मुझे लगता है कि यह हमें अधिक संतुलित बनाता है। हां, हमने एक आईसीसी खिताब जीता है और हम इसे जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

गिल का मानना ​​है कि भारत को अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए जो चीज प्रेरित करती है, वह है उनकी दमदार बल्लेबाजी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में गिल ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम बताया। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत की बल्लेबाजी में सुधार क्यों हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जो गहराई है, वह शीर्ष क्रम को स्वतंत्रता प्रदान करती है। पहले जब हमारे पास इतनी गहराई नहीं थी, तो हम संघर्ष करते थे। शीर्ष क्रम पर दबाव था।

शुभमन ने इस टूनार्मेंट में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाकर की। हालांकि, न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वह दहाई के आंकड़े से बाहर नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि वह फाइनल के लिए अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे।