Gill Met King Charles: शुभमन गिल ने ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स को लेकर किया ये बड़ा खुलासा!

Gill-King Charles Meeting
Gill Met King Charles: शुभमन गिल ने ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स को लेकर किया ये बड़ा खुलासा!

Gill Met King Charles: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से हुई मुलाकात को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। गिल ने साझा किया कि टीम को यह अपेक्षा नहीं थी कि किंग चार्ल्स लॉर्ड्स टेस्ट मैच को देखेंगे या उसमें रुचि लेंगे, लेकिन यह जानकर सभी pleasantly आश्चर्यचकित हुए। Gill-King Charles Meeting

उम्मीद नहीं थी किंग चार्ल्स लॉर्ड्स टेस्ट देखेंगे

भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने मंगलवार को लंदन स्थित क्लेरेंस हाउस में किंग चार्ल्स से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सम्राट ने खिलाड़ियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण बातचीत की। उन्होंने विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, और शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया।

किंग चार्ल्स तृतीय, जो राष्ट्रमंडल के प्रमुख भी हैं, ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम सत्र की झलकियाँ देखीं। उस मुकाबले में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

“किंग चार्ल्स अत्यंत विनम्र और स्नेही व्यक्ति”

गिल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए वीडियो संदेश में कहा, “किंग चार्ल्स अत्यंत विनम्र और स्नेही व्यक्ति हैं। उन्होंने हमसे आत्मीयता से बातचीत की। यह जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि उन्होंने हमारे मैच के अंतिम क्षण देखे। यह अनुभव हम सभी के लिए बेहद खास रहा।”

इस मौके पर प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता और संगीतकार इद्रिस एल्बा भी उपस्थित थे, जो लंदन में आयोजित “यूथ ऑपर्च्युनिटीज समिट” के सिलसिले में वहाँ पहुँचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ दीं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराइस्वामी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहे। राजीव शुक्ला ने सम्राट को अपनी पुस्तक ‘Scars of 1947’ भेंट की। उन्होंने ‘एक्स’ पर साझा किया- “किंग चार्ल्स अत्यंत मिलनसार और जिज्ञासु व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने हम सभी के विषय में पहले से जानकारी एकत्र की थी और हर खिलाड़ी से आत्मीयता से भेंट की।” Gill-King Charles Meeting

India-England women’s ODI: भारतीय टीम की प्रचंड फॉर्म वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम!