कश्मीरी पंडित हत्याकांड की जांच में एसआईए ने फिर मारे छापे

Kashmiri Pandit murder case
Kashmiri Pandit murder case

श्रीनगर (एजेंसी)। Kashmiri Pandit murder case: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने इस साल की शुरूआत में कश्मीरी पंडित की हत्या मामले की जांच के दौरान बुधवार को दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गत् 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि जून माह की शुरूआत में एसआईए ने मामले की जांच के दौरान दक्षिण कश्मीर में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी और बुधवार को पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग सहित दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में छापे मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि विशेष अदालत द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के मद्देनजर यह छापे मारे गये हैं। गौरतलब है कि संजय की हत्या के मामले की शुरूआत में पुलवामा पुलिस ने जांच की थी और बाद में इसे एसआईए कश्मीर को स्थानांतरित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here