सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस : गोल्डी के जीजा और लॉरेंस से कड़ी पूछताछ

Lawrence Bishnoi

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने के करीब पहुंचती दिख रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग आए हैं। पहले जहां गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ की गई है। इसके बाद अब पुलिस होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरबीर गोरा को लाई है। बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा है गोरा। जिसने मूसेवाला की हत्या करने का जिम्मा अपने ऊपर लिया था।

अब पंजाब पुलिस ने लॉरेंस व गोरा को आमने-सामने बैठाकर गहन पूछताछ की है, जिसमें मूसेवाला की हत्या से जुड़े कई अहम् तथ्य सामने आए हैं। इसके अलावा पुलिस को मूसेवाला की हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों के बारे में नसीब खान और पवन बिश्नोई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये हथियार मानसा के नजदीक पंजाब और हरियाणा सीमा के पास धरती में दबाए गए थे। अब पुलिस द्वारा जल्द ही इन हथियारों को बरामद किए जाने की संभावना है।

7 दिन के पुलिस रिमांड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल से लाए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मानसा कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड भेजा है। बुधवार को पूरा दिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, काउंटर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट की टीमों ने पूछताछ की। लॉरेंस को मानसा से खरड़ सीआईए स्टाफ लाने के बाद किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here