सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बढ़ाई सख्ती

Sidhu Musewala sachkahoon

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से था संपर्क

मोहाली/सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। मोहाली पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। दोनों सरसा जिले में डबवाली के गांव किंगरा के रहने वाले हैं। गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद सरसा पुलिस अलर्ट हो गई है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए सरसा के किंगरा गाँव के गगनदीप उर्फ गगी व गुरप्रीत उर्फ गोपी बीती 10 जून से ही गाँव से फरार थे। पंजाब की मुक्तसर पुलिस भी दोनों की तलाश कर रही थी। उनसे 32 कैलिबर पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है। दोनों पर मोहाली के थाना बलौंगी में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वह पंजाब और राजस्थान में हथियारों की स्मगलिंग करते थे। इससे पहले दोनों के खिलाफ लंबी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है।

मोहाली पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग से जुड़े हरियाणा के 2 बदमाश

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी संलिप्तता की बात आने पर सरसा के कालांवाली गाँव के संदीप उर्फ केकड़ा तथा तख्तमल के सुखदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरसा जिले का डबवाली व कालांवाली क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है। मोहाली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद सरसा पुलिस ने दोनों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। सरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि उन्हें भी पंजाब पुलिस द्वारा किंगरा गांव के दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। इस संबंध में डबवाली के डीएसपी को दोनों का रिकॉर्ड जांचने के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि दोनों नशे के आदी हैं और इनके खिलाफ ओढां पुलिस थाना में भी लड़ाई-झगड़े सहित कई मामले दर्ज हैं।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टरों के संपर्क में जिले के कुछ आपराधिक किस्म के युवकों की सूचना मिलने के बाद सरसा पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। ऐसे संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। इसके अलावा जिला पुलिस ने पंजाब व हरियाणा से सटे क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ-साथ गश्त भी तेज कर दी है।

गोल्डी बराड़ के कहने पर करते थे हथियारों की स्मगलिंग

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गग्गी और गोपी पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर एरिया में हथियारों की स्मगलिंग करते थे। वहां से अवैध हथियार लाकर वह गोल्डी बराड़ के कहने पर शार्प शूटर्स को देते थे। जिस वक्त उन्हें गिरफ्तार किया गया, दोनों हथियारों की डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे। मोहाली एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।