सिद्धू ने विदेश मंत्री व कैप्टन को लिखा पत्र, मांगी पाक जाने की अनुमति

Navjot Singh Sidhu

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाक ने भेजा है सिद्धू को न्यौता | Navjot Singh Sidhu

  • पत्नी बोली-भाजपा में जाने का सिद्धू का कोई इरादा नहीं

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आने के लिए पाकिस्तान ने उन्हें न्योता दिया है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उद्घाटन के लिए सिद्धू को विशेष आमंत्रण भेजा है। अगर सरकार से अनुमति मिली तो वह निश्चित तौर पर पाकिस्तान जाएंगे।’ इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि भले ही सिद्धू ने इमरान खान के न्योते को स्वीकार कर लिया हो, लेकिन पाकिस्तान जिन्हें बुलाना चाहता है, उन्हें मंजूरी लेनी होगी।

पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और विधायक अमरिंदर राजा ने कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने में नवजोत सिद्धू का बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में उन्हें इसके उद्घाटन पर पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए। क्योंकि पंजाब और यहां के लोगों के लिए यह सम्मान की बात है।

मोदी 8 और इमरान 9 नवंबर को कॉरिडोर का उद्धाटन करेंगे

प्रधानमंत्री इमरान खान 9 नवंबर को पाकिस्तान की ओर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इससे एक दिन पहले 8 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में कॉरिडोर की शुरूआत करेंगे। सिद्धू पिछले साल नवंबर में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान गए थे। इसे लेकर देशभर में उनकी अलोचना हुई थी।

बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं: नवजोत कौर

  • नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू को पाक से समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है।
  • वहीं जब उनसे कांग्रेस का हिस्सा होने का सवाल पूछा गया तो
  • उन्होंने कहा कि वह सिर्फ समाजसेविका हैं।
  • भाजपा में शामिल होने की अफवाह पर बोलते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने
  • कहा कि मेरे पति कोई काम छुपाकर नहीं करते।
  • अगर बी.जे.पी. में जाएंगे तो सबको बताकर जाएंगे।
  • फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।