Gold and silver prices: नई दिल्ली। सोमवार, 20 अक्टूबर को घरेलू वायदा बाजार में चाँदी की दरों में गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट मुख्यतः मुनाफावसूली और अमेरिका–चीन के बीच होने वाली संभावित व्यापारिक वार्ता की उम्मीदों के कारण देखने को मिली। दोपहर लगभग 12:38 बजे, एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा चाँदी अनुबंध 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,54,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दिसंबर माह का सोना वायदा 0.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1,27,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। Gold and Silver Price Today
भारतीय बुलियन संघ (आईबीए) द्वारा 20 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में सिल्वर 999 की दर 1,55,160 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। इसके साथ ही, 24 कैरेट सोना 1,27,740 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,17,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चाँदी के दीर्घकालिक भावों पर दृष्टि डालें तो पिछले 20 वर्षों (2005 से 2025) में इस कीमती धातु के दामों में लगभग 668.84 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले एक वर्ष में भी चाँदी ने सुदृढ़ रुख बनाए रखा है और इसकी कीमतें 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर बनी हुई हैं। दिवाली के पूर्व, 20 अक्टूबर को भारत के प्रमुख शहरों में चाँदी की ताज़ा दरें इस प्रकार रहीं- Gold and Silver Price Today
मुंबई में चांदी
चाँदी की स्थानीय दर — 1,55,500 रुपये प्रति किलोग्राम
एमसीएक्स सिल्वर 999 दर — 1,55,559 रुपये प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली में चांदी
चाँदी की स्थानीय दर-1,55,230 रुपये प्रति किलोग्राम
एमसीएक्स सिल्वर 999 दर- 1,55,559 रुपये प्रति किलोग्राम
नोट: ज्वैलर्स द्वारा लिए जाने वाले मेकिंग चार्ज, टैक्स और जीएसटी के कारण खुदरा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अंतिम कीमतों में परिवर्तन संभव है।