सिन्हा ने शहीद आईटीबीपी जवानों को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओस्पेन ने अनंतनाग जिले में सड़क दुर्घटना में शहीद आईटीबीपी के सात जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी। यह समारोह यहां जिला पुलिस लाइन में किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को अनंतनाग जिले में पहलगाम में चंदनवाडी के पास एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से आईटीबीपी के सात जवानों की मौत हो गई और अन्य 34 घायल हो गए। घायलों को श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ की हालत नाजुक है।

गंभीर रूप से घायल चार जवानों को विशेष उपचार के लिए शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित किया गया है। सिन्हा ने डीपीएल श्रीनगर में आईटीबीपी के बहादुरों के सम्मान समारोह में शामिल होने के दौरान कहा, ‘देश उनके साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर भेजा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य सचिव डा. अरूण कुमार मेहता, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर के गोयल, पुलिस, सेना, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

आतंकवादी आदिल वानी की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू: पुलिस

केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने मंगलवार को हुई एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल आतंकवादी आदिल वानी की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘हां, हमने शोपियां के आतंकवादी आदिल वानी की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमले में शामिल दो आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस बताया कि आदिल और एक अन्य आतंकवादी ने ए के राइफल से हमला किया था। इस लक्षित हमले में सुनील कुमार भट की मौत हो गई थी और उसका भाई घायल हो गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here