48 डिग्री टेंपरेचर में सरसा ब्लॉक मरीजों और तिमारदारों को ठंडा और शुद्ध जल पीला बुझा रहा प्यास

Sirsa News
Sirsa News : 48 डिग्री टेंपरेचर में सरसा ब्लॉक मरीजों और तिमारदारों को ठंडा और शुद्ध जल पीला बुझा रहा प्यास

जिला नागरिक अस्पताल में शुरू हुई सरसा ब्लॉक की शीतल जल सेवा

  • भीषण गर्मी में मरीजों, तिमारदारों, चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों को जारी रहेगी शीतल जल सेवा
  • ठंडा जल पीकर मरीज बोले, धन्य है डेरा सच्चा सौदा और उनके सेवादार

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Welfare Works: पारा 48 डिग्री के पार और उसमें पीने को ठंडा और साफ जल मिल जाए तो मानो ऐसा लगता है जैसे भगवान ही मिल गए हो! जी हां शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके तिमारदार सरसा ब्लॉक की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से लगाई गई ठंडे पानी की छबील पर आकर कुछ यूं ही बोल रहे थे। ब्लॉक की ओर से अस्पताल के ट्रामा सेंटर के समीप दिनभर शीतल जल सेवा जारी रखी। Sirsa News

जिसका अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके साथ आए तिमारदारों, छोटे बच्चों, बुर्जुगों के साथ-साथ चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और भीषण गर्मी के राहत पाई। ठंडे पानी की छबील का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां व अन्य सेवादारों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। नागरिक अस्पताल में लगाई गई ठंडे पानी की छबील जब तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा, तब तक जारी रहेगी। सेवादारों की ओर से मरीजों को दिनभर शुद्ध और ठंडा जल पिलाया गया और सभी अपनी प्यास बुझाकर सेवादारों को शुभाशीष दे रहे थे तथा सेवादारों का धन्यवाद कर रहे थे। छबील से दिनभर मरीज व स्टाफ ठंडे पानी की बोलते भी भरवाते नजर आए।

जोन नंबर 10 के सेवादारों ने की सेवा | Sirsa News

ब्लॉक सरसा की ओर से नागरिक अस्पताल में यह छबील तब तक जारी रहेगी, जब तक भीषण गर्मी का प्रकोप कम नहीं होता। इसके लिए ब्लॉक की ओर से हर दिन ब्लॉक के अलग-अलग जोन के सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई। रोजाना अलग-अलग जोन के सेवादार छबील की सेवा करेंगे। शुक्रवार को दिनभर ब्लॉक के जोन नंबर 10 (रानियां चुंगी) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों लोगों को पानी पिलाने की सेवा की। इस सेवा कार्य में जोन के 15 मैंबर मनीष इन्सां, संजय इन्सां, उमेश इन्सां, राहुल इन्सां, सोनू बजाज इन्सां, पुनित इन्सां, अश्वनी इन्सां, सोनू इन्सां, सैम इन्सां, वंश इन्सां व लविश इन्सां सहित अन्य सेवादार जुटे हुए थे।

सफाई का रखा विशेष ध्यान

अक्सर देखा जा रहा है कि इन दिनों शहर में अनेक संस्थाओं की ओर से ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई जा रही है, लेकिन वहां सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। छबील वाली जगहों सहित आस-पास के क्षेत्रों में डिस्पोजल गिलास का कचरा खिलरा रहता है। मगर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से नागरिक अस्पताल में लगाई गई छबील में सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। दिनभर ठंडा पानी पीने वालों का छबील पर तांता लगा रहा, लेकिन फिर भी एक भी गिलास नीचे पड़ा दिखाई नहीं दिया। सेवादार साथ के साथ डिस्पोजल गिलास को बोरो में भर रहे थे। Sirsa News

ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए सरसा ब्लॉक की ओर से नागरिक अस्पताल में शीतल जल सेवा शुरू की है। यह कार्र्य भीषण गर्मी के दौर में लगातार जारी रहेगा। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। हर दिन इस सेवा कार्य में ब्लॉक के अलग-अलग जोन के सेवादार सेवा करेंगे।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में सरकारी नौकरियों में मिलने वाले 5 नम्बरों को लेकर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला, इन भर्तियों पर पड़ेगा असर