तीन बार कायाकल्प अवार्ड पा चुका अस्पताल, अब एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए तैयारी
- राज्य स्तरीय निरीक्षण से पहले किया जा रहा आंतरिक मूल्यांकन: डॉ. पंकज
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Civil Hospital Sirsa: नागरिक अस्पताल जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गुणवत्ता की परीक्षा देने जा रहा है। आगामी माह नवंबर के पहले सप्ताह में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) की राज्य स्तरीय टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इस दौरान अस्पताल की स्वच्छता, सेवा प्रबंधन, इंफेक्शन कंट्रोल, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, मरीज सुरक्षा व स्टाफ व्यवहार सहित सभी पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने निरीक्षण से पहले ही आंतरिक सर्वेक्षण और तैयारी शुरू कर दी है। सभी विभागों में तकनीकी बिंदुओं की जांच और रिकॉर्ड अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि किसी भी प्रकार की कमी शेष न रहे। Sirsa News
एनक्वास प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय निरीक्षण से पहले आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा है और संभावित कमियों को दूर करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल स्टाफ को एनक्वास मानकों की जानकारी दी जा रही है और सभी विभागाध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सरसा नागरिक अस्पताल अब तक तीन बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त कर चुका है, जो स्वच्छता और बेहतर सेवा प्रबंधन का प्रतीक है। अब एनक्वास सर्टिफिकेशन मिलने पर यह अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता रैंकिंग में शामिल होगा।
प्रबंधन को है सफलता की उम्मीद | Sirsa News
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि निरंतर सुधार और गुणवत्ता मानकों पर फोकस करते हुए नागरिक अस्पताल सरसा एनक्वास प्रमाणन प्राप्त करने में सफल रहेगा। यह प्रमाणन मिलने पर अस्पताल को न केवल प्रतिष्ठा मिलेगी, बल्कि मरीजों के भरोसे और सेवा गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।
जिले में पांच पीएचसी और नागरिक अस्पताल होंगे शामिल
एनक्वास नोडल अधिकारी डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि जिले में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) सहित नागरिक अस्पताल सरसा का निरीक्षण एनक्वास के तहत किया जाएगा। इसके लिए नवंबर के पहले सप्ताह तक निरीक्षण की तारीख तय होने की संभावना है। राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण के बाद अस्पतालों को रैंकिंग प्रदान करेगी, जिसके आधार पर एनक्वास सर्टिफिकेशन का रास्ता साफ होगा। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– 1854 में बने किलाजफरगढ़ के किले की सवा चार करोड़ से बदलेगी सूरत, राजस्थान से आए कारीगर जुटे















