सिरसाः अतिक्रमण हटवाने गई वन विभाग की टीम पर पत्थरबाजी

stone-throwing-forest-department

वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से बनी है झुग्गीया

stone-throwing-forest-department

सिरसा।

सिरसा के डबवाली रोड पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से बनी झुग्गीयों को हटान का फरमान आ चुका है।stone-throwing-forest-department साफ बात है कि उस पर अमल भी जरूर होगा, इसी फरमान पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग की टीम पहंुची डबवाली रोड सिरसा, वन विभाग का कहना है कि ये जमीन वन विभाग की है। जिसक चलते वो इसे खााली करवाने की हजज्ञासा रखते है, इस जमीन पर करीब 150 झुग्गियों का बसेरा है जो कि हटवाने के लिए मंगलवार को टीम पहुंची। इस दौरान यहां रह रहे लोगों ने पहले तो विरोध किया और फिर झुग्गियों में खुद ही आग लगाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसे देख पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और अतिक्रमण हटाया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा

stone-throwing-forest-department

गौरतलब है कि सिरसा के डबवाली रोड पर अग्निशमन विभाग के पास वन विभाग की जमीन पड़ी है। इस जमीन पर कई सालों से लगभग 150 झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई थी। सोमवार को वन विभाग की टीम यहां रह रहे लोगों को झुग्गियां हटाने की चेतावनी देने गई थी। मंगलवार को जब यह झुग्गियां नहीं हटाई गई तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए तहसीलदार संजय बिश्नोई के नेतृत्व में 20 कर्मचारियों की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटवाने गई। इस टीम का लोगों ने पहले तो विरोध किया। इसके बाद झुग्गियों में खुद ही आग लगाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों पर पत्थरबाजी कर दी। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।