Sirsa: सिरसा के छोरे ने यूपी में गाड़ दिया लट्ठ

Sirsa
Sirsa: सिरसा के छोरे ने यूपी में गाड़ दिया लट्ठ

Sirsa: चौपटा (भगत सिंह)। जिम्नास्टिक फैडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा प्रयागराज (यूपी) में 20 से 22 मार्च तक आयोजित सब जूनियर और जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नैशनल चैंपियनशिप-2023-24 में सिरसा निवासी अनुनय पुत्र मनीष चौधरी व पौत्र राजकुमार चौधरी ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त कर अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया। बड़ी बात ये है कि अनुनय ने इस प्रतियोगिता में सिरसा ही नहीं, हरियाणा का भी नेतृत्व किया है। पदक जीतकर लौटे अनुनय का अभिभावकों ने मुंह मीठा कर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Cholesterol Lowering Breakfast: हाई कॉलेस्ट्रॉल की वजह से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी, नाश्ते में शामिल करें ये चीजें…

अनुनय के पिता मनीष चौधरी ने बताया कि अनुनय पिछले दो साल से चौ. दलबीर सिंह स्टेडिय में कोच संदीप इंदौरा व राधेश्याम के सान्निध्य में प्रशिक्षण ले रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अननुय ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया था। उन्होंने बताया कि इतनी कम उम्र में भी अनुनय में जो गजब की प्रतिभा है, एक दिन उसे बहुत आगे लेकर जाएगी।

Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जजपा ने किया बड़ा ऐलान, क्या हरियाणा में बदलेंगे समीकरण!