तिहाड़ में मनेगी सिसोदिया की होली

Delhi News
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट की बड़ी कार्रवाई!

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद आज (6 मार्च) को कोर्ट में पेश किया गया था। मनीष सिसोदिया अभी तक कुल 7 दिन की रिमांड पर रह चुके हैं।

क्यों उठे शराब नीति पर सवाल?

1. थोक लाइसेंस धारकों का कमीशन बढ़ाकर 12% फ़िक्स किया
2. बड़ी कंपनियों की मोनॉपोली बढ़ाने के आरोप लगे
3. शराब सरकारी दुकानें नहीं केवल निजी दुकानें बेचेंगी
4. शराब दुकानदार भारी रियायत पर शराब बेच रहे थे
5. पहले से ज़्यादा बड़ी दुकानें खुलीं, चर्चा बढ़ी

मनीष सिसोदिया पर CBI का शिकंजा ऐसे कसा

17 अगस्त, 2022 – CBI FIR में सिसोदिया आरोपी नंबर 1
19 अगस्त, 2022 – मनीष सिसोदिया के घर CBI छापा
30 अगस्त, 2022 – मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले
17 अक्तूबर, 2022 – मनीष सिसोदिया से 9 घंटे तक CBI पूछताछ
25 नवंबर, 2022 – CBI चार्जशीट दाख़िल, सिसोदिया का नाम नहीं
15 जनवरी, 2023- मनीष सिसोदिया के दफ़्तर से CBI ने कंप्यूटर ज़ब्त किया
18 फ़रवरी, 2023- मनीष सिसोदिया को CBI का समन
19 फ़रवरी, 2023- सिसोदिया की मांग पर CBI ने दिया वक़्त
26 फरवरी 2023 – मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here