बहन सरबजीत कौर इन्सां को अपने खस्ताहालत घर की चिंता हुई खत्म

लुधियाना (सच कहूँ/बूटा सिंह)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लुधियाना के ब्लॉक सरींह के गांव रुड़का में एक जरूरतमंद परिवार सरबजीत कौर इन्सां और परमेल सिंह इन्सां को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की ओर से ‘आशियाना मुहिम’ के अंतर्गत पूरा घर बनाकर सौंपा गया। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक सरींह के जिम्मेवार 15 मैंबर सिंगारा सिंह इन्सां ने बताया कि इस जगह पर जो पहले मकान बना हुआ था, वह बहुत ही पुराना और खस्ता हालत में था, जिसके एक कमरे की छत ढह चुकी थी और यह मकान गली की अपेक्षा दो फुट गहरा भी हो चुका था और बरसातों के मौसम में इस परिवार के हालात बहुत बुरे हो जाते थे और जिम्मेवार ने बताया कि उक्त परिवार अपना घर बनाने में असमर्थ था। उक्त परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से मकान बनाने की अपील की। इस संबंधी सिंगारा सिंह इन्सां ने समिति सदस्यों और साध-संगत के साथ विचार-विमर्श किया। ब्लॉक सरींह के जिम्मेवारों ने विचार -विमर्श करने के बाद उक्त जरूरतमन्द परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया। इस मौके साध-संगत का सेवा करने का जज्बा काबिल-ए-तारीफ था। हर कोई एक-दूसरे से आगे बढ़कर सेवा कर रहा था। साध-संगत गर्मी की परवाह किये बिना सेवा कार्य में जुटी रही और साध-संगत की तरफ से मकान बना कर दिया गया।

इस मौके पर 45 मैंबर सन्दीप इन्सां और जसवीर इन्सां, 15 मैंबर मेजर इन्सां, जसवंत सिंह इन्सां, सिंगारा सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, मिस्त्री बलविन्दर सिंह इन्सां, मनदीप इन्सां, केसर इन्सां, सनी इन्सां, अमरजीत इन्सां, मनजीत इन्सां, दीपा गिल, राम इन्सां, बहनों में गुरप्रीत कौर इन्सां, बलजिन्दर कौर इन्सां, चरनजीत कौर इन्सां, मनप्रीत कौर इन्सां, सुखदेव कौर इन्सां, सुरजीत कौर इन्सां और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, अलग-अलग समितियों के सेवादार और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

ग्र्रामीणों ने की डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की भरभूर प्रशंसा

साध-संगत द्वारा किये जा रहे मानवता भलाई के 138 कार्यों की समूह ग्रामीणों ने भरपूर प्रशंसा की और हर कोई यही कह रहा था कि आज के समय में जब इन्सान की सिर्फ अपनी, जरूरतें पूरी नहीं होती और साध-संगत द्वारा दूसरों की मदद के लिए आगे आना अपने आप में एक बेमिसाल है। इस मौके ब्लॉक के जिम्मेवारों और साध-संगत ने भरभूर सहयोग दिया।

पूज्य गुरू जी का कोटिन – कोट धन्यवाद : सरबजीत कौर इन्सां और परमेल सिंह इन्सां

सरबजीत कौर इन्सां ने कहा कि वह पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटिन -कोट धन्यवाद करती है, जिनकी पावन प्रेरणाओं पर चलते ब्लॉक सरींह की साध-संगत ने उसे मकान बना कर दिया। उसने बताया कि उस के मकान की छत की हालत बहुत बुरी थी। बहन ने बताया कि जब उसने साध संगत को मकान बनाने के लिए अपील की तो उन्होंने कुछ ही दिनों में मकान बना कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।