अभी 5 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का कहर
- हरियाणा-पंजाब में भी तीन दिन लगातार बारिश के आसार
जयपुर/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। उत्तरभारत के राजस्थान, हिमाचल व उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर आगामी 5 दिनों तक बने रहने की संभावना है। दूसरी तरफ राजस्थान व हिमाचल में लगातार तीसरे दिन भी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। राजस्थान के दौसा,अलवर,जयपुर,करौली,सवाई माधोपुर,सीकर व टोंक जिलों में अतिभारी बारिश व उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़,भरतपुर,नागौर,अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दोसा में 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजस्थान के कई जिलों में तो भारी बारिश के बाद हालात इस कदर बिगड़ गए कि हाड़ौती में रेस्क्यू चलाने के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना को भी बुलाना पड़ा। वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।
कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सभी मुख्य मार्ग व शहर की सड़कें दरिया बनी रही। शहरी क्षेत्रों के प्रमुख इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराई हुई है। मौसम विभाग की एडवाइजरी को देखते हुए जिला कलेक्टर 25 और 26 अगस्त को सभी निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बरस रहा पानी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर रुका था, अब वह आगे बढ़कर दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसी प्रकार मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर,चूरू ग्वालियर,सतना ,डालटनगंज से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस मौसमी सिस्टम के कारण राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर अगले 4-5 दिनों तक बने रहने की संभावना है।
कुल्लू में फ्लैश बाढ़, डलहौजी में बादल फटा
बारिश के मौसम में राजस्थान के बाद सबसे अधिक मुसीबत हिमाचल व उत्तराखंड में बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के भुंतर तहसील के बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड ने मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं कांगड़ा जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा चंबा जिला के डलहौजी में बादल फटने के कारण घरों तक जलभराव हो गया। रविवार को बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल और स्पीति, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ हिमाचल में सोमवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा व पंजाब में दिन भर चली बारिश
हरियाणा में रविवार अलसुबह से ही सरसा,फतेहाबाद में जहाँ तेज़ बारिश हुई तो हिसार,चरखीदादरी, भिवानी, हिसार, रोहतक, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी जिलों में कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश बारिश हुई। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश भी हुई। बारिश सुबह से लेकर सांयकाल तक चलती रही। इसी प्रकार पंजाब के पठानकोट व नवांशहर में जहां तेज बारिश हुई तो वहीं मोहाली व लुधियाना में भी बिखरी हुई बारिश देखने को मिली।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा व पंजाब में 26 अगस्त तक ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। परंतु 27 से 29 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश संभावित। इस दौरान बीच बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा वातावरण में नमी बढ़ने तथा तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:– विधायक मदान व मेयर राजीव ने 33 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का किया शुभारंभ