चार आरोपी शादीशुदा महिला के ससुराल व मायका पक्ष के, दो आरोपी थे मुखबरी में शामिल: पुलिस अधीक्षक
भिवानी (सच कहूूँ न्यूज)। Bhiwani News: पेशे से पेंटर का काम करने वाले भिवानी जिला के गांव धनाना निवासी रिंकू की हत्या के मामले को भिवानी पुलिस ने सुलझा दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार लोग हत्या में शामिल थे तथा दो लोग हत्या मामले में मुखबरी में शामिल थे। इस बारे में भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार पत्रकार वार्ता कर मामले में शामिल 6 लोगों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक रिंकू जो कि धनाना गांव का निवासी था, जिसके एक शादीशुदा महिला से संबंद्ध थे।
जिनमें शादीशुदा महिला के भाई तथा ससुराल पक्ष के लोगों को ऐतराज था। इसी के चलते यह हत्या हुई है। शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन में रहने के चलते महिला के ससुराल पक्ष व मायका पक्ष के लोगों को यह बात नाग्वार गुजरी, जिसके चलते बीते 6 दिसंबर को रिंकू जब घर में खाना खा रहा था तो उसे कही जाने के बहाने मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले जाया गया। जिसके बाद 7 दिसंबर को तिगड़ाना मोड पर यह परिजनों को अवस्था में मिला था। जिसके बाद ईलाज के दौरान इसकी मौत हो गई थी। Bhiwani News
भिवानी की सीआईए-2 की टीम के प्रभारी विशेष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जब इस मामले को इंवेस्टीगेट किया गया तो इस हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस हत्या में कुल 7 आरोपी है, जिनमें से राहुल, हर्ष, संदीप व विक्रम ये चारों शादीशुदा महिला के ससुराल व मायका पक्ष के लोग है तथा दो अन्य पकड़े गए लोगों में विक्की व पंकज क्रमश: धनाना व तालु के निवासी है। जो इस घटना की मुखबरी में शामिल थे। इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे कानून संवंत कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:– भाजपा जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बने रामजीलाल वैष्णव















