तुर्की में ओमिक्रोन के छह मामले सामने आए

Omicron variant

अंकारा (एजेंसी)। तुर्की में कोरोना वायरस (कोविड-19) का नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित छह मामलों की पुष्टि हुई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने यह जानकारी दी। कोका ने संवाददाताओं से कहा कि तुर्की में छह लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। एक मामला इस्तांबुल से और अन्य पांच मामले अंकारा में पाए गए हैं। मंत्री के अनुसार इस वायरस से संक्रमितों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में लक्षण न के बराबर है और वे बिना किसी समस्या के बाह्य रोगी निगरानी में हैं।

गौरतलब है कि ओमिक्रोन को पहला मामला दक्षिण अफ्रका में पिछले महीने नंवबर में सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस नए वेरिएंट पर चिंता जाहिर की है। कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती आशंकाओं के बीच, कई देशों ने अफ्रीका से आने वाले विदेशियों यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद कई देशों में नए वेरिएंट के मामले आने शुरू हो गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here