भीषण आग में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना के मनचेरियल जिले के मंदमारी मंडल के गुडीपल्ली गांव में शनिवार तड़के एक में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आग तड़के एक बजे उस वक्त लगी, जब एक परिवार अपने खपरैल के मकान में सो रहे था। उसी दौरान, परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकलकर्मियों को सूचना दी। वे मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब उसमें फंसे दो बच्चों सहति छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें:– बढ़ती ठिठुरन से वायरल मरीजों की बढ़ी संख्या

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवैया (50), उसकी पत्नी पद्मा (45) और पद्मा की बहन मोनिका (25) तथा उसकी दो पुत्रियां हिमाबिंदु (दो) और प्रीति (चार) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी शांतैया शामिल (50) हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोनिका दो दिन पहले अपनी दो पुत्रियों के साथ शिवैया के घर आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here