रास्ता पूछने के बहाने रिटायर्ड क्लर्क से छीने 60 हजार

Kairana News
Kairana News: युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस से शिकायत

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: हसंगा से नाढोड़ी रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े एक नकाबपोश बाइक सवार ने रिटायर्ड रजिस्ट्रेशन लिपिक महाबीर सिंह खलेरी से 60 हजार रुपये लूट लिए। आरोपी ने पहले रास्ता पूछने के बहाने बाइक रुकवाई। फिर पेट में घूंसा मारकर महाबीर को गिरा दिया। जेब से नकदी निकालकर फरार हो गया। वारदात सुबह करीब 11:30 बजे की है। Fatehabad News

65 वर्षीय महाबीर सिंह नाढोड़ी गांव स्थित एसबीआई बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। हसंगा गांव के पास पीछे से आए नकाबपोश ने धौलू गांव का रास्ता पूछा। महाबीर खलेरी ने बाइक रोकी तो आरोपी ने हमला कर दिया। गिरते ही जेब से रुपये निकाल लिए। घायल महाबीर खलेरी ने परिजनों को सूचना दी। फिर पुलिस को शिकायत दी। सूचना मिलते ही भूना और सीआईए टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्राम सचिवालय हसंगा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के किसान को चाकुओं से गोदकर मारी गोली, मौत