Sleeping Pills: पंचकूला सिविल अस्पताल से नींद की दवाइयां चोरी

Panchkula News
Panchkula News: नागरिक अस्पताल पंचकूला।

अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पंचकूला (सच कहूँ/ देवीलाल बारना)। Civil Hospital Panchkula: गत देर रात्रि पंचकूला में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां के सिविल अस्पताल में चोरों ने जनरल फार्मेसी को निशाना बनाते हुए वहां से हजारों की संख्या में नींद की प्रतिबंधित गोलियां चुरा ली हैं। इन गोलियों में एलपरेक्स जैसी दवाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चोर फार्मेसी के शीशे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर नींद की गोलियों के कई पैकेट लेकर फरार हो गए। Panchkula News

ये घटना देर रात के समय हुई जब अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था और सुरक्षा व्यवस्था ढीली थी। चोरी की वारदात से अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों को शायद पहले से ही नशीली दवाइयों के बारे जानकारी थी या फिर अस्पताल के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से ही इस वारदात को अंजाम दिया गया हो।

सूचना पर पुलिस पहुंची | Panchkula News

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

आंतरिक जांच के दिए आदेश

अस्पताल प्रशासन ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है। वहीं, इस घटना ने अस्पताल की निगरानी व्यवस्था और फार्मेसी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि एलपरेक्स जैसी दवाएं मानसिक रोगों और नींद संबंधी समस्याओं में दी जाती हैं, लेकिन इनका दुरुपयोग नशे के रूप में होने के कारण इन्हें नियंत्रित दवाओं की श्रेणी में रखा गया है। Panchkula News

फिलहाल पुलिस अपनी जांच में यह एंगल भी सामने रखेगी कि क्या कहीं नशीली दवाइयों जैसे कारोबार से जुड़े लोग तो इसमें शामिल तो नहीं हैं।

प्रशासन करेगा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीएमओ

सीएमओ डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि नशीली दवाओं की चोरी की यह घटना देर रात की है और इस वारदात की पुलिस को शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की वारदात को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन सुरक्षा को और भी कड़ी करेगा।

यह भी पढ़ें:– अनाज मंडी में रास्ते में गेहूं डलवाने पर 7 और आढ़तियों को नोटिस, 3 के हुए लाइसेंस सस्पेंड