Saint Dr. MSG की मुहिम का असर, स्कूली बच्चों ने नशों के विरुद्ध भरी हुंकार

Depth campaign
  • नन्हें बच्चों ने नशों के विरुद्ध भरी हुंकार, छह गांवों में निकाली जागरूकता रैली
  • – डेरा सच्चा सौदा की Depth campaign मुहिम से हुए प्रेरित, पूज्य गुरु जी का किया धन्यवाद
  • देश को नशा मुक्त बनाने में डेरा सच्चा सौदा की सराहनीय पहल : प्रिंसिपल सतपाल

जींद (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई Depth campaign समाज में बदलाव की क्रांति ला रही है। इसी कड़ी में वीरवार को जींद के गांव पड़ाना में स्थित सनराईज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नशों के खिलाफ हुंकार भरते हुए क्षेत्र के गांव पड़ाना, निढानी, शामदो कलां, शामदो खुर्द, रामकली और बिरोली को नशा मुक्त करने के लिए नशों के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली।

सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने नशा जागरूकता रैली में भाग लेकर नशों की दल दल में फंसे लोगों को नशों से बाहर निकल अपना खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए जागरूक किया। बच्चों में भिन्न-भिन्न सलोग्न एक दो, एक-दो, नशा करना छोड़ दो, नशे की मार-सबसे बड़ी मार,बर्बाद करे-सुखी परिवार जैसे अनेकों नारों के माध्यम से नशों के खिलाफ नशों में डूबे लोगों को जागरूक करने का काम किया है। Depth campaign

प्रिंसिपल सतपाल ने बताया की स्कूल के बच्चों ने गांव पड़ाना और आसपास के छह गांवों में नशों के विरुद्ध रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने बताया की गांव शहरों में जिस प्रकार से चारों ओर नशे का बोल बोला है, छोटे बच्चों से लेकर नौजवान, बुजुर्ग इसका शिकार हो रहे हैं।

देश को नशा मुक्त बनाने में डेरा सच्चा सौदा की सराहनीय पहल : प्रिंसिपल सतपाल

प्रिंसिपल सतपाल ने बताया की सरकार के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा जैसी बड़ी संस्था नशों को जड़ से मिटाने का बीड़ा उठाया हुआ है, जो अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नशा विरोधी ‘डेप्थ कैंपैन’ (ड्रग, इजेक्ट, पीसफुली, थ्रूआऊट, हिन्दुस्तान) मुहिम से समाज में बदलाव आ रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से नशा विरोधी ‘डेप्थ कैंपेन’ मुहिम का हिस्सा बनकर गांव को नशा मुक्त बनाने की अपील की और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद भी किया जिन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा विरोधी मुहिम का आगाज किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।