Airport: हवाई अड्डे पर विमान से निकला धुंआ, मच गई चीख-पुकार…

Airport
Airport हवाई अड्डे पर विमान से निकला धुंआ, मच गई चीख-पुकार...

मॉस्को। Airport: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पुल्कोवो हवाई अड्डे पर एक विमान के इंजन में खराबी आ गई और उसमें से धुंआ निकलता दिखाई दिया है। आपातकालीन सेवा के प्रतिनिधि ने शुक्रवार देर रात कहा, ‘सेंट पीटर्सबर्ग पुल्कोवो हवाई अड्डे पर एक विमान के इंजन से धुआं निकला।’ प्रतिनिधि ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

एमिरेट्स एयरलाइन द्वारा संचालित बोइंग 777 विमान को जीएमटी पर सेंट पीटर्सबर्ग से दुबई के लिए प्रस्थान करना था। स्थानीय परिवहन अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 23:15 बजे (20:15 जीएमटी) पर हुई और अधिकारी इसके कारण की जांच कर रहे हैं। विमान के यात्रियों को हवाईअड्डा लाउंज में भेजा गया। पुलकोवो हवाईअड्डे के अनुसार, अमीरात की उड़ान आखिरकार शनिवार को 01:49 जीएमटी पर दुबई के लिए रवाना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here