एसओजी व जसराना पुलिस ने अन्तर्राज्जीय गिरोह के 4 लुटेरे किए गिरफ्तार

कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद

  • गिरोह का सरगना साथियों सहित कस्बा में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम – सीओ

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा पेशेवर शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना जसराना प्रभारी सचिन कुमार मय पुलिस टीम तथा एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घिरोर रोड औछा चौराहे पर 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, तो उक्त शातिर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें:– मुकीम काला गैंग के गुर्गे की कैराना कोर्ट में पेशी

पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए मुठभेड के दौरान सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 06 जिंदा कारतूस के अलावा 04 मोबाइल अलग अलग कम्पनियों के, 2 मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम दुर्वेश उर्फ दुर्गेश पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला नरैनी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद, मोनु उर्फ हर्ष उर्फ जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम पुठियां थाना जसवंतनगर इटावा, बली मौहम्मद पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम रतीगढी थाना नारखी तथा शेर सिंह उर्फ चीकू पुत्र महीपाल सिंह निवासी नारखी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद बताए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने गिरफ्तारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना दुर्वेश उर्फ दुर्गेश द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में कई हत्या, लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है । दुर्वेश ने बताया कि वह अपने साथी बली मोहम्मद के साथ बहुचर्चित डीके गुप्ता हत्याकाण्ड में जेल गया था । सरगना दुर्गेश पर हत्या, लूट आदि के थाना नारखी, सिरसागंज, दन्नाहार मैनपुरी, शिकोहाबाद, घिरोर (मैनपुरी), नगला खंगर , जसराना थानों के एक दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं।

शातिरों को गिरफ्तार करने वाली ये है टीम –

थानाध्यक्ष सचिन कुमार, उ0नि0 हरीश कुमार, एसआई अजीत कुमार, उ0नि0 प्रशान्त माठा, अशोक कुमार, नजबुल हसन, दिलीप शर्मा के साथ ही एसओजी प्रभारी नितिन कुमार त्यागी, प्रशांत कुमार, करनवीर सिंह, रघुराज सिंह, देवेन्द्र कुमार, पवन कुमार, विजय कुमार ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।