ओवर लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मिट्टी लादान के लोडर को किया जप्त

Pilibanga News
अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली एवं ओवरलोडेड लदान करते हुए वाहनों को परिवहन विभाग ने सीज किया।

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली एवं ओवरलोडेड लदान करते हुए वाहनों को परिवहन विभाग ने मंगलवार को सीज किया। सड़क सुरक्षा (Road Safety) नियमों की कड़ाई से पालना करवाने के अभियान की निरंतरता में पीलीबंगा रावतसर मार्ग पर परिवहन निरीक्षक अमित सुड्डा ने विशेष जांच सदन अभियान चलाकर अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई कर अवैध खनन करते मिट्टी का ओवरलोड लदान करते हुए पाए गए एक क्रेंच मशीन, एक लोडर और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को कालीबंगा में जब्त किया। Pilibanga News

सुड्डा ने बताया कि इन ओवरलोडेड वाहनों पर परिवहन विभाग का लगभग दो लाख रूपये शेष राजस्व वसूली बनती है।परिवहन विभाग की ओर से पीलीबंगा ब्लॉक में निरंतर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान एवं अवैध रूप से मिट्टी अथवा अन्य सामग्री का निर्धारित मात्रा से अधिक परिचालन करने वाले वाहनों की धरपकड़ कर जब्ती एवं सीज की कार्रवाई भी जारी रहेगी। Pilibanga News

यह भी पढ़ें:– बुधवार से कार्य विरत रहेंगे बार एसोसिएशन के अधिवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here