खेत से सोलर पंप मोटर चोरी, दो स्थानों से बाइक चोरी, दुकान से हजारों की नकदी चोरी

Bhiwani News
सांकेतिक फोटो

खेत से सोलर पंप मोटर चोरी

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Nathusiri Chopta: गाँव निरबान में किसान के खेत से सोलर पंप की मोटर चोरी हो गई। पीड़ित किसान रामनिवास ने नाथूसरी चोपटा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि चोर रात के समय उनके खेत से मोनोब्लाक मोटर चुरा ले गए। यह मोटर उनकी माता शारदा देवी के नाम पर खरीदी गई थी। मोटर की कीमत करीब 18 हजार रुपए है। अब उसको फसल की सिंचाई के लिए भी संकट हो गया है। Sirsa News

जांच अधिकारी ईएसआई विनोद कुमार के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरी की वारदात करने वालों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से खेती-बाड़ी से जुड़े उपकरणों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे किसान दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से खेतों और गांवों में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

दो स्थानों से बाइक चोरी | Sirsa News

सरसा। जिले में अलग-अलग स्थानों से चोर दो बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गाँव चारणवासी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह बीती 10 फरवरी को तलवाड़ा रोड स्थित पैलेस में शादी समारोह में आया था। बाइक बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद आया तो बाइक गायब मिली। दूसरे मामले में मूल रूप से गाँव झुट्टीखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह हुडा सेक्टर-20 में रह रहा है।

बीती 15 फरवरी की सांय को वह देवीलाल पार्क में घूमने के लिए आया था। पार्क के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद आया तो बाइक गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर बाइक की काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू की है। Sirsa News

दुकान से हजारों की नकदी चोरी

रानियां। Rania News: गाँव ओटू में मेन रोड पर एक करियाने की दुकान से चोर बॉक्स में रखी 43750 रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गाँव ओटू निवासी गुलजारी लाल ने बताया कि बीती दोपहर को वह अपने बेटे को दुकान में बैठाकर घर नहाने के लिए गया था। इसी दौरान कोई मौका पाकर दुकान में रखे बॉक्स से 43750 रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। करीब आधे घंटे बाद आया तो 100 रुपए का नोट नीचे पड़ा था।

जब वह नोट उठाकर बॉक्स में डालने लगा तो देखा कि बॉक्स में पड़ी नकदी गायब है। उसने बताया कि उक्त राशि उसने कैटरिंग वाले को देने के लिए रखी थी। उसने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगाामी कार्रवाई शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here