सड़क दुघर्टना में घायल हुए फौजी की उपचार के दौरान हुई दुखद मौत

Bulandshahr News
सड़क दुघर्टना में घायल हुए फौजी की उपचार के दौरान हुई दुखद मौत

शव गांव पहुंँचते ही मच गया कोहराम

  • शोकाकुल वातावरण में हुआ सम्मान सहित अंतिम संस्कार

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहादुरपुर पसौली (Bahadurpur Pasauli) निवासी फ़ौजी दीपक सिरोही पुत्र जितेंद्र कुमार सिरोही की गुरुवार को उपचार के दौरान सैनिक अस्पताल दिल्ली में मौत हो गई। दीपक रविवार को स्टेट हाइवे पर सत्संग भवन मूढ़ी बकापुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे और तभी से उनका उपचार आर आर अस्पताल दिल्ली में चल रहा था। Bulandshahr News

दीपक उर्फ़ सोनू की मौत की खबर पाते ही परिजनों सहित समूचे गांव में कोहराम मच गया

दीपक का शव सैनिक सम्मान के साथ गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया आसपास के गांवों से भी हजारों लोग मृतक के घर पहुंचे और दिवंगत फ़ौजी के शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी। शव यात्रा के पश्चात सैन्य अधिकारी ने सेना की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी विदाई दी। मृतक के भाई गोल्डी सिरोही ने मुखाग्नि दी।इस अवसर पर समूचे गांव के साथ आस पास के गांवों से आए हजारों लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Deepfake Tech: डीपफेक दुनिया भर के लिए एक गंभीर खतरा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here