मां का हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार, सिर पर लोहे का पाइप मारकर कर दी थी हत्या

Dausa News
मां का हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार, सिर पर लोहे का पाइप मारकर कर दी थी हत्या

जयपुर/दौसा (सच कहूँ न्यूज)। दौसा जिले के थाना सिकंदरा इलाके के लांका गांव में कहासुनी के बाद सिर पर लोहे के पाइप से वार कर मां की हत्या व बहन पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास बैरवा पुत्र नेमीचंद (22) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद कर लिया है। Dausa News

एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि सोमवार 10 जून को लांका गांव में महिला की पुत्र द्वारा हत्या की सूचना मिलने पर एसएचओ महावीर सिंह व चौकी प्रभारी फूल सिंह उप निरीक्षक मय टीम के मौके पर पहुंचे। गांव में खिपोडलया की ढाणी निवासी महिला रेशमा देवी पत्नी नेमीचंद (41) की लाश पड़ी थी। मौके पर एफएसएल टीम बुला आवश्यक सैंपल व घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप जप्त किया गया।

ससुर रामजीलाल बैरवा ने पोते विकास के द्वारा अपनी मां रेशमा देवी की हत्या करने और बहन अंजलि की हत्या करने का प्रयास करने के संबंध में रिपोर्ट दी। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी विकास के विरुद्ध दोनों आरोप प्रमाणित पाए जाने पर बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। Dausa News

Aadhar Update for Free: इस तारीख तक मुफ्त हो रहा आधार अपडेट! बाद में लगेंगे पैसे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here