पुत्र ने मां, छोटे भाई और बहन पर हमला कर जहर का सेवन कर की आत्महत्या

Hanumangarh News

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय से लगे आरापुर बस्ती में एक युवक ने अपनी मां, छोटे भाई और बहन पर हमला कर दिया, हमले में मां की मौत हो गई जबकि भाई और बहन गंभीर रूप से घायल है। परिवार के सदस्यों पर हमला करने के बाद युवक ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कल रात सुरेंद्र कच्छ ने धारदार खुरपी से अपनी मां राधिका, भाई कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ पर हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही माँ की मौत हो गई जबकि भाई और बहन गभीर रूप से घयाल है। हमले की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भाई और बहन को कमरे में बंद कर दिया था। घटना के बाद पड़ोसियो ने घायल भाई बहन को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया।
शर्मा ने बताया की अस्पताल में भर्ती बहन सरिता ने पुलिस को जानकारी दी है की पेट्रोल पंप व्यवसाय में नुकसान होने के चलते सुरेंद्र कच्छ काफी परेशान था। कल रात धारदार खुरपी लेकर पहले मां पर और फिर भाई और बहन पर हमला किया और खुद जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना में मां और सुरेंद्र कच्छ की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर कोड़ेनार पुलिस सुबह पहुंच गई थी। फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया है। कच्छ परिवार का डिलमिली और गीदम रोड में पेट्रोल पंप है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पंप को लेकर परिवार के विवाद चल रहा था। इसी विवाद और व्यवसाय में नुकसान होने के चलते बड़े बेटे ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद भी सुसाइट कर ली। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तप्तीश कर रही है। घायल कृष्णा कच्छ की स्तिथि गंभीर है जबकि बहन होश में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।