शराब पीने से रोका तो दामाद ने किया सास का मर्डर

Rohtak News
Murder : शराब पीने से रोका तो दामाद ने किया सास का मर्डर

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Murder: सेक्टर एक में मंगलवार रात को एक व्यक्ति के द्वारा अपनी सास की हत्या करने की वारदात सामने आई है। वारदात के पीछे झगड़ा करने व शराब पीने से रोकने की वजह बताई गई है। वारदात उस समय हुई जब महिला अपनी बेटी के पास हालचाल जानने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान दामाद ने चाकू से हमला करके महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला लखीसराय निवासी ममता ने बताया कि वे पांच बहन भाई है। उसकी शादी 2017 में जिला लखीसराय के गांव जैतपुर निवासी रोशन पासवान के साथ हुई थी। उसके 3 बच्चे है। Rohtak News

उसने बताया कि नवंबर 2023 में उसका पति चोरी के केस में जेल में चला गया। जिसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर रोहतक आ गई और यहां अपनी बहन अनिता के पास पंचवटी कॉलोनी में रहने लगी। उसने बताया कि वह मजदूरी करके अपने बच्चों को पाल रही थी। करीब 15-20 दिन पहले उसका पति रोशन जेल से छुटकर रोहतक आ गया और दिहाड़ी मजदूरी करने लगा। उसका पति नशे का आदि था। उन्होंने बताया कि वे सेक्टर-1 में किराए के मकान में रहने के लिए आ गई। ममता ने बताया कि बीती 27 मई को उसकी मां हेमंती देवी(50 वर्ष) बिहार से उसके पास हालचाल जानने के लिए आ गई। ममता ने आरोप लगाया कि 28 मई की रात 8 बजे उसका पति शराब पीकर आया। उसने उसके व उसकी मां के साथ झगड़ा किया। Rohtak News

वह दोनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। ममता ने आरोप लगाया कि देर रात को उसका पति हाथ में चाकू लेकर आया और कहने लगा कि उसके साथ झगड़ा करने व शराब पीने से रोकने का मजा चखाता हूं। ममता ने बताया कि उसके पति ने उसकी मां हेमंती देवी पर चाकू से कई वार किए। वह बचने के लिए चिल्लाते हुए डरकर कमरे से बाहर भाग गई। बाद में उसका पति वहां से फरार हो गया। जब उसने अपनी मां को संभाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसने अपनी मां के मोबाइल फोन से अपनी बहन अनिता को सूचना दी। सूचना पाकर उसकी बहन व जीजा वहां पहुंचे। जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि उन्हें चाकू मारकर महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मृतका की बेटी ममता के बयान पर आरोपी रोशन पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ारोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– जहानपुरा फायरिंग प्रकरण का एक आरोपी दबोचा, तमंचा बरामद