थाल सज्जा प्रतियोगिता में सोनल, संध्या, सुहानी ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Firozabad News
Firozabad News: थाल सज्जा प्रतियोगिता में सोनल, संध्या, सुहानी ने दिखाई अपनी प्रतिभा

दस दिवसीय महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: नगर शिकोहाबाद में श्रीश्री 1008 महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव – 2025 के दस दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी मां लक्ष्मी के समक्ष संरक्षक मंडल द्वारा दीप्रज्वलन कर एवं महाराज अग्रसेन का ध्वजारोहण कर हुआ। Firozabad News

आज सोमवार को जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस पर थाल सज्जा का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों अग्र बंधुओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखने के लिए निर्णायक मंडल में दीक्षा अग्रवाल एवं पूनम मित्तल आगरा से आईं। इस में प्रथम स्थान पर सोनल अग्रवाल, द्वितीय स्थान संध्या अग्रवाल एवं सुहानी अग्रवाल ने, तृतीय स्थान पल्लवी अग्रवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रजत शाह एडवोकेट और अमनदीप मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। Firozabad News

इस मौके पर संरक्षक अशोक अग्रवाल मिनी, राजीव अग्रवाल पूजा ग्रुप, प्रदीप बंसल, महेश जिंदल, सुधीर सिंघल, अतुल अग्रवाल, संजीव शाह, गोविंद अग्रवाल, अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष संजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष अमृत गर्ग, मनु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रवि बंसल, चिराग बंसल आदि मौजूद रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– शिक्षा विभाग ने लगाया साइकिल मेला, 423 विद्यार्थियों ने पंसद की साइकिलें