सोनाली फोगाट की मौत हादसा या साजिश, पीए सुधीर हिरासत में

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेता सोनाली फौगाट की मौत पर कई खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भांजे ने Sonali Phogat की मौत का जिम्मेदार निजी सचिव सुधीर सांगवान बताया है। उन्होंने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फौगाट की मौत की साजिश रची है।इस बीच गोवा से बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस ने परिवार की शिकायत पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि फौगाट की मौत की सूचना पीए ने ही पहले दी थी। परिवार ने कहा कि मौत की सूचना देने के बाद सुधीर ने अपना और सोनाली, दोनों के फोन बंद कर दिए।

इससे पहले सोनाली फौगाट के भतीजे का दावा है कि उनकी मौत के बाद उनके चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स थे। वहीं BJP leader Sonali Phogat की मौत के कुछ समय के बाद ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनाली फौगाट की मंगलवार को गोवा में मौत हो गई। उनके भाई वतन ने इस बात की पुष्टि की। सोनाली 22 अगस्त को गोवा गई थीं। सोनाली की मौत के बाद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सोनाली फौगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार, भाजपा शासित गोवा में भाजपा नेत्री की संदिग्ध मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं युवा कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने आरोप लगाया कि जरूर इस मामले में बड़ी ताकतों का हाथ है।

सोनाली फिट थीं फिर हार्ट अटैक आना संदेह: भतीजा 

सोनाली फौगाट के भतीजे मोहिंदर फौगाट ने किसी एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि वे कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं। जैसा बताया जा रहा है कि उन्होंने ड्रग्स लिया था, अगर उन्होंने ड्रग्स लिया होगा तो किसी ने चीज मेंं मिलाकर दिया होगा। उन्होंने दावा किया कि उनके चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी। उनके चेहरे पर एक तरफ स्टेच मार्क्स भी थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की मांग करते है। उन्होंने कहा कि सोनाली ने परिवार वालों को बताया था कि उनके खिलाफ कोई साजिश रच रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here