आज होगा सोनाली फौगाट का अंतिम संस्कार, गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़। परिवार की सहमति के बाद आज सोनाली फौगाट का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद फौगाट का पार्थिव शरीर हिसार लाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोनाली के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी। बताया जा रहा है कि गोवा प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पीए सुधीर पर दुराचार और हत्या का आरोप

सोनाली फौगाट मौत पर भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर पीए सुधीर सांगवान पर दुराचार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीए 3 वर्ष से सोनाली से दुराचार करता आ रहा है और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था।

बेटी से हुई बात सपना लग रही है: संतोष

गांव भूथनकला निवासी एवं सोनाली की मां संतोष ढाका ने बताया कि उसकी बेटी का मायके में नाम सुदेश था जो शादी के बाद सोनाली रखा गया। इसलिए हम अपनी बेटी को सुदेश के नाम से ही पुकारते थे। सोमवार की शाम को सवा सात बजे के करीब उसके पोते रूद्र को कहकर अपनी बुआ सुदेश (सोनाली फोगाट) से बात करने के लिए फोन मिलवाया था। सुदेश ने फोन पर बताया कि मां मैं 25 अगस्त तक गोवा में फिल्म रोल करने आई हुई हूं। उन्होंने अपनी मां को बताया कि मैं होटल में ठहरी हुई हूं और खाना भी खा लिया है। लेकिन मेरे हाथ और पांव में सुन्नापन हो रहा है।

संतोष ढाका ने अपनी बेटी को कहा कि अच्छी सी दवाई इत्यादि लेकर आराम से सो जाना। परंतु इसी दौरान सुदेश (सोनाली फोगाट) ने अपनी मां से पूछा फोन कैसे किया था आप बताओ। मां ने कहा कि बेटी पुराने घर को तोड़कर नया बनाना है। इसलिए तेरे छोटे भाई वतन ने नक्शा तैयार करवाया है। जिसके बारे में बताना था। सोनाली फोगाट ने अपनी मां को जवाब दिया कि एक सप्ताह रुक जाओ, मैं आकर आधुनिक मॉडल का नक्शा बनवा कर दूंगी, तभी ही पुराना घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू करना। उन्होंने मां ने सुदेश को कहा बेटी अब आराम से सो जाओ सुबह फोन करूंगी। मगर सुबह सोनाली फोगाट के हार्टअटैक से मौत हो जाने की सूचना ने पूरे परिवार हतप्रभ रह गया।

सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई, नहीं हो रहा विश्वास: परिजन

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के पिता महावीर सिंह ढाका व माता संतोष ढाका तथा अन्य परिजनों ने बताया कि सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सोनाली की हार्टअटैक से मौत हो जाने की खबर मीडिया के माध्यम से उन्हें मिल रही है। मगर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी बेटी को हार्टअटैक आया है या उसे किसी ने होटल में खाने में कोई जानलेवा चीज खिला दी। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि सोनाली की बड़ी बहन रेमन के साथ फोन पर मरने से पहले बातचीत हुई थी। सोनाली ने बताया कि खाना खाने के बाद उसका शरीर बेचैन होने के साथ-साथ हाथ और पांव में सुन्नापन हो गया था। परंतु सुबह उसकी मौत हो जाना बड़ी साजिश का हिस्सा लग रहा है। इसलिए पूरे मामले की सर्जन चिकित्सक के बोर्ड मेडिकल के साथ-साथ उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

सोनाली के दो भाई व एक बहन

गांव भूथन कला में साधारण किसान परिवार महावीर ढाका व संतोष ढाका की 41 वर्षीय बेटी सोनाली फोगाट की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोनाली की मौत की सूचना मिलने के बाद उनकी जन्मभूमि भूथनकला में सन्नाटा पसर गया। महावीर ढाका व संतोष ढाका के चार संतान हैं। इनमें सबसे बड़ी रेमन, दूसरे नंबर पर सुदेश व तीसरे पर रिंकू तथा चौथे पर वतन ढाका शामिल है। दो सभी शादीशुदा हैं इनमें सोनाली व रेमन का एक ही परिवार विवाह हुआ था। लेकिन 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here