सोनाली की बेटी यशोधरा को मिली पगड़ी, सुधीर सांगवान ने रची थी हत्या की साजिश !

Sonali Phogat

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस की छानबीन चल रही है। सूत्रों के अनुसार सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगाट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है। वहीं इस मामले पर गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर कोई ऐसी जानकारी होगी तो मीडिया को जरूर बता दिया जाएगा। वहीं सोनाली फोगाट अपने पीछे करीब 2.73 करोड़ रुपये की संपित्त छोड़ गई है। यह ब्योरा 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का दिया था, ये आंकड़ा उसके आधार पर है। जो समय के साथ-साथ बदल सकता है।

यह भी पढ़े:-सोनाली फोगाट हत्या मामले में बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया कि आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगाट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है। पुलिस के अनुसार, गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, गोवा लाना साजिश की योजना थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फोगाट की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रची गई थी। वहीं इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े:-सोनाली फोगाट केस: पीए सुधीर ने 12 हजार में खरीदा था ड्रग्स

सोनाली के दो भाई व एक बहन

गांव भूथन कला में साधारण किसान परिवार महावीर ढाका व संतोष ढाका की 41 वर्षीय बेटी सोनाली फोगाट की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोनाली की मौत की सूचना मिलने के बाद उनकी जन्मभूमि भूथनकला में सन्नाटा पसर गया। महावीर ढाका व संतोष ढाका के चार संतान हैं। इनमें सबसे बड़ी रेमन, दूसरे नंबर पर सुदेश व तीसरे पर रिंकू तथा चौथे पर वतन ढाका शामिल है। दो सभी शादीशुदा हैं इनमें सोनाली व रेमन का एक ही परिवार विवाह हुआ था। लेकिन 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here