एसपी बिजनौर को पड़ा पैरालिसिस अटैक, उपचार जारी

bijnor

 नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसपी बिजनोर दिनेश सिंह का उपचार जारी, हालत में सुधार

बिजनौर (सच कहूँ /रविन्द्र सिंह )। उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश कुमार की बीती देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई । तत्काल उनके सहयोगियों द्धारा जिले के डॉ नीरज चौधरी को सूचना दी गई। और डॉ नीरज ने जांच के बाद पैरालिसिस अटेक का संदेह जताया । उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार के लिए नोएडा ले जाने के लिये ग्रीन कोरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया। लेकिन समय कम होने के चलते बिजनौर के सीओ सिटी अनिल सिंह आदि साथ आए अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने उन्हें मेरठ में मिमहेंस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मिमहेंस हॉस्पिटल मेरठ में डॉ अरुण शर्मा की देखरेख में उनका उपचार शुरू हुआ।

खबर मिलते ही एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव,बिजनोर के एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह,सीओ गजेंद्रपाल सिंह आदि सहित तमाम अफसर अस्पताल पहुंचे। और डाक्टर से इलाज के बारे में बातचीत की गई।और उसके बाद एसपी दिनेश सिंह की तबीयत में सुधार न होने पर उनको आनन फानन में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । एसपी दिनश सिंह के पीआरओ रवि तोमर ने बताया कि नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। अभी उनका उपचार जारी है।

 बिजनोर के अस्थाई एसपी बनाए गए प्रभाकर चौधरी

एसपी दिनेश कुमार सिंह अस्वस्थ होने चलते उत्तर प्रदेश शासन द्धारा जनपद में अपराध नियंत्रण ओर कानून व्यवस्था को देखते हुए, 11वी वाहनी पीएसी सीतापुर के सेना नायक प्रभाकर चौधरी को अस्थाई रूप से बिजनोर जिले की कमान सौंपी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।