जाखल की हरियाणा पंजाब सीमा पर बनाई गई पुलिस चेक पोस्ट एसपी ने किया उद्घाटन

Jakhal News
Jakhal News: जाखल की हरियाणा पंजाब सीमा पर बनाई गई पुलिस चेक पोस्ट एसपी ने किया उद्घाटन

नशा मुक्ति सम्मान समारोह में जाखल नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: हरियाणा-पंजाब सीमा पर जाखल मंडी में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नए पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर एसपी का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने रिबन काटकर एवं परदा हटाकर चेक पोस्ट का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद एसपी सिद्धांत जैन और टोहाना डीएसपी उमेद सिंह ने नशा मुक्ति वार्ड सम्मान समारोह में भाग लिया, जहां ट्रक यूनियन प्रधान बलकार सिंह ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की और से जाखल मंडी के विभिन्न पार्षदों को उनके वार्डों को “नशा मुक्त” बनाए जाने पर सम्मान पत्र व पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया, जिनमें वार्ड नंबर 2 से कुलवंत सिंह, वार्ड 5 से स्वर्ण सिंह, वार्ड 6 से अशोक कुमार, वार्ड 12 से सुधीर कुमार तथा वार्ड 13 से यशपाल गर्ग शामिल रहे। इसके अलावा डॉ. राजेश कुमार शर्मा, एडवोकेट दीपक खनेजा और जरनैल भंगू को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया। एसपी सिद्धांत जैन ने अपने संबोधन में कहा कि नशा तस्करी और अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु यह चेक पोस्ट एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आमजन को सुरक्षा का लाभ मिलेगा। Jakhal News

उन्होंने बताया कि अब तक जिला फतेहाबाद के 194 गांव और 48 शहरी वार्ड नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं और जाखल मंडी को भी पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इसी कड़ी में उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सरपंचों व नागरिकों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई। पत्रकारों से बातचीत में एसपी जैन ने बताया कि जाखल मंडी में नई पुलिस चौकी की स्थापना और थाना क्षेत्र में स्टाफ बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है ताकि क्षेत्रवासियों को 24 घंटे सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम में अनेक पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– EPFO News: बढ़ने वाली है लाखों कर्मचारियों की सैलरी!, आई खुशखबरी