कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शनिवार देर शाम एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में स्थित ई-मालखाना का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माल-मुकदमाती से संबंधित सभी अभिलेखों, ई-रिकॉर्ड, डिजिटल एंट्री, भंडारण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मालखाना परिसर की स्वच्छता तथा अभिलेखों के अद्यतन की स्थिति का गहन परीक्षण किया। Kairana News
साथ ही, किसी भी केस प्रॉपर्टी की अंकन, एंट्री, रख-रखाव अथवा सुरक्षा में कोई कमी न रहने तथा सभी अभिलेख समय से पूर्ण और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एसपी ने कोतवाली परिसर में स्थित मिशन शक्ति केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली, पीड़ित महिलाओं की सुनवाई, परामर्श, काउंसलिंग, उत्पीड़न से संबंधित मामलों में की जा रही कार्रवाई, केस फॉलो-अप एवं महिला सुरक्षा से जुड़े अभियान की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया। एसपी ने हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक महिला फरियादी की समस्या संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर सुनी जाए तथा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वहीं, एसपी ने बताया कि जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। कस्बे में पैदल गश्त, सघन निगरानी, अपराधियों पर नियंत्रण तथा जनसहभागिता को मजबूत करते हुए पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही है। अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर जनता में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बनाए रखने तथा प्रत्येक सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Urea Fertilizer: यमुनानगर में नहीं रुक रहा यूरिया खाद की अवैध सप्लाई का खेल















