‘पारदर्शिता व गम्भीरता से विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाए विवेचक’

Kairana News
Kairana News: 'पारदर्शिता व गम्भीरता से विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाए विवेचक'

एक दिन पूर्व कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी शामली रामसेवक गौतम

  • लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करके चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने के दिये निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसपी शामली रामसेवक गौतम ने शनिवार देर शाम कोतवाली कैराना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली प्रांगण में स्थित विभिन्न कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने लंबित पड़ी विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

विगत शनिवार शाम एसपी शामली रामसेवक गौतम कोतवाली कैराना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली में उपलब्ध महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन जांच-पड़ताल की। एसपी ने जनसुनावाई अथवा महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को कोतवाली पर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक श्रवण करने तथा अपने उत्तरदायित्व का विनम्रतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोतवाली प्रांगण में स्थित सीसीटीएनएस कार्यालय पर फीड होने वाली सूचनाओं, हवालात, भोजनालय आदि का भी गहन निरीक्षण किया। Kairana News

एसपी ने लंबित पड़ी विवेचनाओं की प्रगति का अवलोकन करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विवेचकों को पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु गंभीरता एवं पारदर्शिता से विवेचना करने को कहा। उन्होंने गंभीर प्रकरणों की विवेचनाएं शीघ्र पूर्ण करके दोषियों को न्यायालय से कठोर दंड दिलाने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रभावी चेकिंग, गश्त एवं क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर सीओ कैराना श्यामसिंह, कोतवाल समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव, इमाम गेट चौकी प्रभारी एसआई राहुल देशवाल आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Cyclothon: साईकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की साइक्लोथॉन की अगुवाई