Mission Shakti: हाशिमपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा पर विशेष फुट पेट्रोलिंग अभियान

Ramraj News
Ramraj News: हाशिमपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा पर विशेष फुट पेट्रोलिंग अभियान

रामराज (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Ramraj News: ग्राम हाशिमपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा को लेकर एक विशेष फुट पेट्रोलिंग अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने गांव की महिलाओं और युवतियों से संवाद स्थापित कर उन्हें मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी। Ramraj News

अभियान के दौरान महिलाओं को सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गईं, जिनमें टोल फ्री नंबर, आपातकालीन सेवाओं के नंबर और थाना स्तर पर संपर्क के लिए मोबाइल नंबर शामिल थे।

थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लेने के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि किसी भी समस्या या शंका की स्थिति में बिना झिझक पुलिस को सूचित करें। Ramraj News

पुलिस प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि गांव-गांव में महिला सुरक्षा के प्रति भरोसा और जागरूकता दोनों बढ़ सकें।

यह भी पढ़ें:– WhatsApp QR Code: पंजाब में पहली बार लोग सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर दर्ज कर सकेंगे शिकायतें