Nepal: सैंकड़ों की तादाद में साध-संगत ने बहन मंजू कुमारी इन्सां को दी श्रद्धांजलि

Naamcharcha
Naamcharcha: सैंकड़ों की तादाद में साध-संगत ने बहन मंजू कुमारी इन्सां को दी श्रद्धांजलि

हेमपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: नेपाल के ब्लॉक हेमपुर से बहन मंजू कुमारी इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजी। इस मौके पर उनके परिवार एवं ब्लॉक जिम्मेवारों द्वारा स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसके दौरान पूज्य गुरुजी की प्रेरणाओं पर चलते हुए अति जरूरतमंद परिवार को डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई मुहिम फूड बैंक के तहत 3 महीने का राशन मुहैया करवा निस्वार्थ सहायता भी प्रदान की गई। Naamcharcha

इस दौरान नेपाल व बिहार के स्टेट जिम्मेवार सतीश खरड़वाल इन्सां ने सचखंडवासी मंजू कुमारी इन्सां व उनके समस्त परिवार द्वारा सतगुरु की सेवा में निरंतर चलते रहने की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह उपरोक्त सेवादार अपने अंतिम समय तक सतगुरु की सेवा निभाते रहीं।

Naamcharcha

मौके पर नेपाल 85 मैंबर जिम्मेवार विनोद इन्सां, राजा राम इन्सां व बिहार के 85 मैंबर जिम्मेवार भाई रामश्रय इन्सां, माणिकचंद इन्सां, भवानी इन्सां, गणपत इन्सां, शत्रुघ्न इन्सां, राजेश इन्सां, मनोज इन्सां, अरुण इन्सां, रणजीत इन्सां, राधेकांत इन्सां, राजूलाल इन्सां, रामबिलास इन्सां, जयकिशोर इन्सां, शंकर इन्सां, सुनील इन्सां व 85 मैंबर बहनें भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही दूर दराज के ब्लॉकों से सैंकड़ों की तादाद में साध-संगत द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– EPFO News: ईपीएफओ ने इस कार्य में कर दिया कमाल, 14.58 लाख सदस्यों को होगा जबरदस्त फायदा