मेरठ की फिजांओं में गूंजा ‘‘मुबारकां मुबारकां’’

Meerut Naamcharcha

हर्षोल्लास के साथ मनाई एमएसजी माह की नामचर्चा | Meerut Naamcharcha

मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। मेरठ कैंट ब्लॉक की डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष में आज स्पेशल नामचर्चा का आयोजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लखवाया रोहटा रोड, मेरठ में किया गया। बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह की खुशी में कविराज भाइयों द्वारा लगाए गए खुशियों से भरपूर शब्दों पर साध-संगत मस्ती में झूम उठी। नाम चर्चा का संचालन प्रेमी सेवक राकेश इन्सां द्वारा किया गया। Meerut Naamcharcha

कविराज भाई राजेंद्र इन्सां, सनी इन्सां, गौरव इन्सां, विपिन इन्सां, अनुज इन्सां, शिव कुमार इन्सां आदि द्वारा पावन भंडारे पर शब्द ‘‘आया आया जन्मदिन आया, खुशियों का संदेशा लाया’’, ‘‘नवंबर माह में खिली बहार, शाह मस्ताना जी ने लिया अवतार’’, ‘‘शाह मस्ताना जी आए चोला धार जी, दुनिया रही थी जिन्हें पुकार जी’’ आदि लगाकर खुशियों में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर साध-संगत को पूज्य गुरु जी के अनमोल रिकॉर्ड वचन भी सुनवाए गए। नामचर्चा में उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर सतीश पठान पुरिया, धर्मपाल इन्सां, सतीश गुप्ता बहन सीमा इन्सां, बबीता इन्सां, रेखा इन्सां भी मौजूद रहे। नामचर्चा के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। Meerut Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– फरार नफीस बिरयानी पर 50 हजार का इनाम घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here