Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को किया याद

Kharkhoda News
Kharkhoda News: करगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को किया याद

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल में करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वीर जवानों की शौर्यगाथा को नमन करते हुए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व शैक्षणिक निदेशक डॉ. सुबोध दहिया ने श्रद्धांजलि देकर याद किया। प्राचार्या कहा कि करगिल युद्ध भारत की सैन्य वीरता, बलिदान और आत्मबल का प्रतीक है। हमें अपने सैनिकों के त्याग और समर्पण से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। Kharkhoda News

डॉ. सुबोध दहिया ने कहा कि करगिल विजय दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारत के आत्मसम्मान और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रखें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राथमिक शाखा के नन्हे विद्यार्थियों ने ‘जय जवान, जय भारत’ विषय पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीत, कविता पाठ और सैनिकों के पराक्रम पर आधारित लघु नाटिका ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन और ‘वंदे मातरम्’ गान के साथ हुआ। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री नायब सिंह ने वीरेंद्र बड़खालसा के भतीजे के असामयिक निधन पर जताया शोक