जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक महंगी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी खाने-पीने की दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग घायल हो गए। Jaipur Accident
पुलिस के अनुसार यह घटना पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में खरबास सर्कल के समीप हुई। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और कथित तौर पर दूसरी गाड़ी के साथ रफ्तार की होड़ में शामिल था। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराई और फिर दुकानों की कतार को रौंदती चली गई।
थाना प्रभारी मदन कडवासरा ने बताया कि दुर्घटना के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तेज रफ्तार वाहन ने दस से अधिक दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। करीब सौ मीटर आगे जाकर कार एक पेड़ से टकराकर रुकी, जबकि टक्कर के असर से एक अन्य वाहन भी पलट गया। Jaipur Accident
हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की जान चली गई
इस हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की जान चली गई, जो एक भोजनालय में सहायक के रूप में काम करता था। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का जयपुरिया अस्पताल में उपचार जारी है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। चालक की पहचान दिनेश रिनवा के रूप में हुई है, जो पेशे से व्यापारी बताया जा रहा है। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों के नशे की हालत में होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित और त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। Jaipur Accident















