बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा 3 की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

आगरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के डौकी इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह आठ बजे डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने छह बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।

बच्चों ने गांव में जाकर परिवारीजनोंं को बताया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। तीन को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here