WWC17: भारत और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग आज

Final WWC17, Sports, India, England, Women Cricket, World Cup

लंदन: वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल (Final WWC17) आज भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। 34 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी ग्राउंड पर भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। अब मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम उसी इतिहास को दोहराने से सिर्फ एक कदम दूर है। यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

मिताली के लिए इतिहास रचने का मौका | Final WWC17

  • महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी।
  • टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के पास वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनने का मौका है।
  • कपिल देव ने भारत को 1983 और महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
  • मिताली टीम इंडिया को चैंपियन बना देती हैं, तो इतिहास के सुनहरे पन्नों में उनका नाम दर्ज हो जाएगा।

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड | Final WWC17

वर्ल्ड कप हिस्ट्री में भारत और इंग्लैंड के बीच 10 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने केवल 4 मैच जीते और 6 मैच हारे हैं। वनडे हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच 62 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 26 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड ने 34 मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप हिस्ट्री में भारत ने कुल 62 मैच खेले हैं, जिनमें से 34 जीते और 26 हारे हैं। जबकि इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में 82 मैच खेले, इनमें से 56 जीते और 23 हारे। वनडे हिस्ट्री में भारत ने 247 मैच खेले हैं, जिनमें से 136 जीते और 106 हारे हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 320 मैचों में से 188 जीते और 120 हारे हैं। दोनों के बीच ऐसी कई समानताएं हैं जो इस बात की ओर इशारा कर रही हैं, कि ये टीम 1983 वाला करिश्मा दोहरा सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।