Indian Railways: श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर हुआ अस्थाई ठहराव

Indian Railways
Sanketik photo

नूआं स्टेशन पर 31 मई तक करेगी अस्थाई ठहराव

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार 31.05.25 तक किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी सं. 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार 31.05.25 तक किया जा रहा है। उपरोक्त रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगे।

Gas cylinder Cheaper: गैस सिलेंडर 24 रुपए हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू