पुलिस की सक्रियता व निरन्तर मौजूदगी से टली बड़ी वारदात
Sri Ganganagar Police: श्रीगंगानगर। गौरव यादव उप महानिरीक्षक पुलिस सह जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर श्रीगंगानगर में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के मध्यनजर रघुवीर प्रसाद आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर एंव बी. आदित्या आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत शहर श्रीगंगानगर के सुपरविजन में पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर एंव जिला विशेष टीम को कुख्यात गैंग के कारिंदे, जिनके द्वारा स्थानीय स्तर पर धमकी दी जाती है. को ट्रेसआउट करने के निर्देश दिये गये। Sri Ganganagar News
इसी के अन्तर्गत सुभाषचन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर श्रीगंगानगर द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की जाकर जिला विशेष टीम से समन्वय स्थापित कर टीम प्रभारी रामविलास उनि. मय टीम दवारा शहर श्रीगंगानगर में प्रभावी पुलिस व्यवस्था कर आमजन में गैंगस्टरों के प्रति भय को दूर करने का कार्य चुनौती के रूप में लिया जाकर सोशल मिडिया आदि के जरिये गैंगस्टरों को फॉलो करने वाले एंव गैंगस्टरों के ईशारों पर फायरिंग आदि की सनसनीखेज घटना कारित करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी एंव स्टीक सूचनाए संकलित की गयी।
इसी दौरान आज दिनांक 18 जुलाई को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नाईयांवाली चक 5 ई छोटी श्रीगंगानगर में आनन्द बॉयज पीजी में बाहर के 4-5 आपराधिक किस्म के युवक पनाह लिये हुए है जिस पर उक्त पीजी की घेराबन्दी कर छुपाव हासिल करते हुए पीजी को चैक किया तो उक्त पीजी में पनाह लिये हुए चार युवकों ने तीसरी मंजिल से छलाग लगा दी। सिढियों व छत से पक्की व उबड खाबड जगह पर गिरने से उक्त चारों युवकों के हाथो पैरो तथा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें आयी।
उक्त चारों युवकों 1. दिलप्रीत सिंह उर्फ डी. के. पुत्र श्री राजदीप सिंह उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 11, चक 9 पीएसडी-बी पुलिस थाना रावला श्रीगंगानगर, 2. अनिल पुत्र श्री कृष्णलाल लेघा उम्र 30 साल निवासी चक 7 केएनडी नजद शिवाजी स्कूल पीएस रावला श्रीगंगानगर, 3. विष्णु कुमार उर्फ निन्जा पुत्र महेन्द्र कुमार उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 11, चक 8 पीएसडी बी पुलिस थाना रावला जिला श्रीगंगानगर व 4. हीरालाल उर्फ हीरा पुत्र अमित कुमार उम्र 23 साल निवासी चक 4 केएलडी पुलिस थाना रावला श्रीगंगानगर को को टीम द्वारा काबू किया।
चारों युवकों के ईलाज राजकीय चिकित्सालय में
जिनको चैक किया गया तो दिलप्रीत सिंह उर्फ के.डी. के पास 5 जिन्दा कारतूस प्रतिबंधित बोर, शक्स अनिल के पास 6 जिन्दा कारतूस प्रतिबंधित बोर, शक्स विष्णु कुमार उर्फ निंजा के पास तुर्की निर्मित अत्याधुनिक व ऑटोमेटिक जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित बोर तथा हीरालाल उर्फ हीरा के कब्जा से 3 जिंदा कारतुस प्रतिबंधित बोर के बरामद कर चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया है तथा चारों युवकों के शरीर पर आयी चोटों के ईलाज राजकीय चिकित्सालय में ईलाज करवाया जा रहा है।
उक्त युवकों से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि तो उक्त सभी ने कई जगह रैकी करना तथा गैंग लीडर दवारा टारगेट दिये जाने पर फायरिंग व हत्या जैसी घटना कारित करने के लिए छिपे होना बताया। पुलिस की यह कार्यवाही एंव पुलिस की सजगता तथा स्टीक आसूचना संकलन तथा सक्रियता से कई संगीन वारदातों को घटित होने से पूर्व ही उक्त बदमाशों को अत्याधुनिक व ऑटोमेटिक हथियार सहित काबू किया गया है।
गिरफ्तार किये गये चारों बदमाशों को अत्याधुनिक हथियार विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर के द्वारा उपलब्ध करवाये गये है व हथियार तुर्की निर्मित जिगाना पिस्टल एंव 14 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है। उक्त बरामदगी के संबंध में पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हंसराज उनि. को सुपुर्द किया गया है। Sri Ganganagar News