श्रीकांत ने अंपायरिंग की आलोचना की

Srikanth, Criticized, Umpiring, India

बर्मिंघम (एजेंसी)। स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में चीन के हुआंग युजियांग के खिलाफ प्री क्वार्टरफाइनल में अंपायरों द्वारा लगातार सर्विस की गलतियां करार दिये जाने को हास्यास्पद करार दिया। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत बीती रात गैर वरीय युजियांग से 11-21 21-15 20-22 से हारकर टूनार्मेंट से बाहर हो गये।श्रीकांत इतनी सारी ‘सर्विस फाल्ट’ दिये जाने से काफी नाराज थे, उन्होंने कहा, शुरूआती गेम में सर्विस की काफी गलतियां थीं। मुझे इनकी उम्मीद नहीं थी। कल मैंने एक भी गलती नहीं की और आज अचानक चीजें पूरी तरह से अलग थी। टूनार्मेंट में ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिये कुछ विशेष नियम होने चाहिए।

अंपायरों को कल कोई गलती नहीं मिली लेकिन आज अंपायरों को इतनी सरी गलतियां मिल गयी। यह हास्यास्पद है। भारत की सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी भी माथियास बो और कार्स्टन मोगेनसन की दानिश जोड़ी पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करने के करीब थी लेकिन अहम मौकों पर कुछ ‘सर्विस फाल्ट’ के कारण उन्हें एक घंटे तीन मिनट में 16-21 21-16 21-23 से हार का मुंह देखना पड़ा। चिराग ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमें तीसरे गेम के अंत में हर दो-तीन अंक पर ‘सर्विस फाल्ट’ मिली। यह मुकाबले का अहम समय था और हम सचमुच काफी दुर्भाग्यशाली रहे। बीडब्ल्यूएफ इस साल सभी शीर्ष टूनार्मेंट में ‘स्थायी सर्विस नियम’ लाने की कोशिश कर रहा है।