हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home खेल सेंट एमएसजी ग...

    सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल ने झटका रजत पदक

    St. MSG Glory's International School Won Silver Medal

    32वीं हरियाणा स्टेट रोलर इन लाइन स्केटिंग चैंपियनशिप,

    प्रिंसीपल अभिषेक शर्मा और स्टाफ सदस्यों ने जीत पर बच्चों को दी बधाई

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)।

    कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में 29 नंवबर से 2 दिसंबर तक तक चली 32वीं हरियाणा (St. MSG Glory’s International School Won Silver Medal) स्टेट रोलर इन लाइन स्केटिंग चैंपियनशिप 2018-19 में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल ब्वॉयज विंग ने सिल्वर मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल के खिलाड़ियों का हर वर्ष के भांति इस वर्ष में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस चैंपियनशिप में प्रदेश से कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल ब्वॉयज विंग की टीम ने कैथल की टीम को 4-0 हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वहीं दूसरी और सब जूनियर टीम नें भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम की कोच पूजा मलिक इन्सां ने बताया की बच्चों की मेहनत के द्वारा की ये जीत संभव हो पाई है। वहीं बच्चों ने अपनी इस जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। स्कूल के प्रिंसीपल अभिषेक शर्मा और स्टाफ सदस्यों ने बच्चों की जीत की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।